रामनगर में सेना के सम्मान में सर्व समाज व सर्व दलों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली
देश की रक्षा में समर्पित भारतीय सेना के सम्मान में रामनगर में सर्व समाज एवं सर्व दलों के सहयोग से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में नागरिक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं युवाओं सहित भारी संख्या मे महिलाओ ने भाग लिया।
रैली रामनगर के सतना कैम्प सहित प्रमुख मार्गों से थाना चौराहे तक देशभक्ति के नारों के साथ गुज़री, जिससे पूरे वातावरण में देश प्रेम की भावना जागृत हुई। नगर के लोगो ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों के साथ सेना को सलामी दी। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य बलिदान और सेवा को सम्मान देना था साथ ही समाज में एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना भी इसका महत्वपूर्ण पहलू रहा। आयोजकों ने बताया कि यह रैली हर वर्ग और समुदाय की एकता का प्रतीक है। रैली के समापन पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
Leave a Reply