पटपड़ा मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन

बुध्दनाथ चौहान छिंदवाड़ा

पटपड़ा मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन

पटपड़ा मंडल में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो भारतीय सेना के पराक्रम और देशभक्ति का सम्मान करने के लिए आयोजित की जा रही है। यह यात्रा 18 मई को आयोजित की जाएगी और इसका उद्देश्य देश के प्रति एकता और अखंडता का संदेश देना है।

*पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब*

पाकिस्तान की ओर से की गई आतंकी गतिविधियों को भारतीय सेना ने जिस तरह मुंह तोड़ जवाब दिया है, उसको लेकर पटपड़ा मंडल में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम और देशभक्ति का सम्मान करने के लिए आयोजित की जा रही है।

*तिरंगा यात्रा के मार्ग*

तिरंगा यात्रा पटपड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों से होते हुए जाएगी, जिसमें ग्राम कुंडाली कला, भमाडा, खंसवाडा, मानकादेई खुर्द, पटपड़ा, माढई माल, मोरडोंगरी कला, मोरडोंगरीखुर्द शामिल हैं।

*कर्यक्रम विवरण

– तिथि: 18 मई (रविवार)

– समय: सुबह 11 बजे

– एकत्रीकरण स्थल: सिलिकेट फैक्ट्री चौक कुंडाली कला (11:30 बजे)

– समापन स्थल: मोरडोंगरीखुर्द (दोपहर 2 बजे)

*मुख्य अतिथि*

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के लोकप्रिय सांसद विवेक बंटी साहू जी होंगे, जो भारतीय सेना के पराक्रम और देशभक्ति का सम्मान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

*आमंत्रण*

सभी आमजन, पार्टी कार्यकर्ता और देश प्रेमियों से निवेदन है कि इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देशभक्ति का जज्बा दिखाएं। आइए, हम सब मिलकर इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं और देश के प्रति अपनी एकता और अखंडता का संदेश दें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!