एसडीएम और तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई: अवैध ईंट भट्टों पर शिकंजा
जुन्नारदेव क्षेत्र की एसडीएम कामिनी ठाकुर और तहसीलदार राजेंद्र टेकाम ने संयुक्त रूप से उप क्षेत्र अम्बाडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जमकुंडा से लेकर नजरपुर और पाला चौरई क्षेत्र में चल रहे दर्जनों ईंट भट्टों का निरीक्षण किया।
*ईंट और कोयला जप्त*
निरीक्षण के दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने ईंट भट्टों पर रखे ईंट और कोयले को जप्त किया। इसके अलावा एक ट्रैक्टर भी जप्त किया गया, जिसमें कई ईंट भरी हुई थीं।
*भट्टा संचालकों में हड़कंप*
एसडीएम और तहसीलदार की इस कार्रवाई से भट्टा संचालकों में भारी भय और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों के मालिकों में इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।
*शिकायत के बाद हुई कार्रवाई*
क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम और तहसीलदार से अवैध ईंट भट्टों की लिखित शिकायत की थी, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और क्षेत्र का दौरा कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शासन की भूमि को खोखला करने वाले अवैध ईंट भट्टों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।
Leave a Reply