रायपुरिया मे सेन समाज के द्वारा संत श्री शिरोमणि महाराज की 725वी जयंती बढ़े हि धूम धाम से मनाई गई।
लोकेशन रायपुरिया
पेटलवाद रायपुरिया मे आयोजित हुआ सेन समाज के द्वारा उनके संत श्री शिरोमणिजी महाराज की जयंती बड़े हि धूम धाम से मनाई गई साथ हि आसपास के गाव से पधारे सभी सेन परिवार ने मिलकर महाराज जी की तस्वीर पर माला पहनाकर धुप दीप प्रज्वलित कर आरती कर महाप्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठ ओर युवाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने गुरुदेव का ध्यान किया। ओर उनके बताए मार्ग पर हम सभी अग्रसर रहे यह प्रार्थना की। साथ हि आसपास से पधारे सेन समाज के वरिष्ठ ओर युवा ने अपने समाज को बढ़ाने के लिए क्या क्या कर सकते है इस पर विचार किया गया। बोलसा से सेन समाज के वरिष्ठ पप्पू परिहार ने अपनी समाज मे एकता का प्रतिक होना चाहिए सभी एक परिवार की तरह मील झूल कर रहना चाहिए। साथ हि झकनावदा से युवा अंकित देवड़ा ने गुरुदेव को प्रणाम करते हुए कहा की अपने समाज के युवाओं को भी आगे आना चाहिए ओर समाज को बढ़ावा देना चाइए ओर जो गरीब परिवार है उनका सहयोग सभी को मिलकर करना चाहिए। जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके। आनंदीलाल राठौर ने भी अपने शब्दो मे कहा की जिस प्रकार से आज हर कार्य मे लोग उतर गये है वैसे हि अपने कार्य मे भी ओर समाज के लोग कर रहे है। जिससे अपने समाज वाले को बहुत परेशानिओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे की अपना जीवन ओर कठिन परिश्रम करने जैसे हो गया है। अपने समाज को एकत्रित रहना चाहिए। आपने बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस साल भी श्री सेन जी महाराज की 725वी जयंती मनाई गई। इसे कायम रखे। और आगे भी इसी तरह से गुरीजी की जयंती मनाई जानी चाहिए ओर आसपास से ओर दूर दराज से भी अपने समाज वालों को निमंत्रण देकर बुलाना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम मे इनकी रही गरिमामय उपस्थिति। जिसमे सेन समाज के अंकित देवड़ा, पप्पू भाई, बंटी सेन, धीरज सेन सुभाष जी चौहान, कृष्णा जी सेन किशोर जी देवड़ा राकेश जी देवड़ा रवि सेन अजय जी भाटी आदि वरिस्ट और युवाजन इस कार्यक्रम मे सामिल हुये। सभी का बोलसा के वरिष्ठ समाज के पप्पू दा ने सभी का अभिवादन किया सभी का सेन समाज की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने पर आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply