छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा प्याऊ का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर और मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला भी उपस्थित थे।
*जिला अध्यक्ष का पक्ष*
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर समाजसेवी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के विभिन्न मार्गों पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो, इसलिए प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।
*प्याऊ की विशेषता*
राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों पर आने जाने वाले राहगीरों को शुद्ध ताजा ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ खोले गए हैं। इन प्याऊ में प्रायवेट बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स और रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था की गई है।
*कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी*
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली, नगर अध्यक्ष ऋषि लाला, मातृ शक्ति नगर अध्यक्ष बंदना विश्वकर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
*संगठन की समाजसेवा*
राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा समय-समय पर समाजसेवी कार्य किए जाते हैं। इस प्याऊ के शुभारंभ से नगर के लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।
Leave a Reply