बच्चों को शराब पिलाने वाले प्राथमिक शिक्षक की जांच हेतु 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर तहसीलदार बरही की अध्यक्षता में होगी जांच

बच्चों को शराब पिलाने वाले प्राथमिक शिक्षक की जांच हेतु 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर तहसीलदार बरही की अध्यक्षता में होगी जांच

#कटनी।शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी के प्राथमिक शिक्षक श्री लाल नवीन प्रताप सिंह द्वारा बच्चों के साथ बैठकर शराब पिलाने और शराब पीने हेतु प्रेरित करने के मामले की तथ्यात्मक जांच हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है।

इस जांच दल की अध्यक्षता तहसीलदार बरही श्री नितिन पटेल करेंगे। इसके अलावा जांच दल में बडवारा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी आर भगत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री इन्द्र कुमार साहू और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सुबरण सिंह राजपूत को शामिल किया गया है। इस जांच दल को 20 अप्रैल तक जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

  बताते चलें कि प्राथमिक शिक्षक श्री सिंह का बच्चों को बैठाकर शराब पिलाने और पीने हेतु प्रेरित करने का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर डीईओ ने उन्हें बीते शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। प्राथमिक शिक्षक श्री सिंह का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बडवारा बनाया गया है। साथ ही इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता भी होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!