आर्या जैन और अनुशिका साहू ने अंग्रेजी माध्यम से केसली ब्लॉक प्राप्त किए सर्वोच्च अंक
सागर जिले की तहसील केसली स्थित एमएलडी राइजिंग स्टार एकेडमी केसली के छात्र छात्राओं द्वारा अंग्रेजी माध्यम मे केसली विकासखंड मे सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया जिसमें कक्षा 8 मे आर्या जैन ने और कक्षा 5 में अनुशिका साहू ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 8 मे द्वितीय स्थान साक्षी लोधी और तृतीय स्थान पर आभा साहू रही साथ ही कक्षा 5 में द्वितीय स्थान मधुर राजपूत एवं तृतीय स्थान अनुशिका खरे ने प्राप्त किया।
Leave a Reply