युवा ब्राह्मण महापरिषद बरेली के तत्वावधान में रामलीला मैदान बरेली में हिंदू नव वर्ष महोत्सव पंचांग पूजन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ
इस अवसर पर संतो के सानिध्य में पंचांग पूजन एवं पंचांग वितरण का कार्यक्रम हुआ है कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी की पूजन अर्चन एवं विधिवत पंचांग पूजन से हुआ पंडित श्री द्वारका प्रसाद जी उपाध्याय एवं क्षेत्र के सभी विद्वान पंडितो द्वारा वेद मंत्रों के द्वारा महोत्सव मनाया गया सभी विप्र देवताओं की ओर से मुख्य यजमान के रूप में श्री नरसी प्रसाद शर्मा एवं सभी ब्राह्मणों के द्वारा पंचांग पूजन में भाग लिया गया श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मचारी जी महाराज बापौली धाम मांगरोल वालों के श्री वचनों द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं नव संवत्सर की महत्ता हिंदू सनातन संस्कृति का नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाने का संदेश सबको दिया गया पंचांग की महत्ता ज्योतिष एवं अंकगणित का महत्व समझाया गया पूज्य महाराज जी ने अपने श्री वचनों में कहा कि यह उत्सव हर घर हर गांव एवं हर शहर में होना चाहिए युवा ब्राह्मण महापरिषद द्वारा पिछले कई वर्षों से चैत्र नवरात्रि शुभारंभ होने के पूर्व प्रतिवर्ष पंचांग पूजन हिंदू नव वर्ष बरेली नगर में मनाया जाता है किस कार्य की प्रशंसा की गई एवं सभी सहयोगियों को इस कार्य के लिए पूज्य महाराज जी ने आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर क्षेत्रीय संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री गिरीश दास जी महाराज बगल वाला श्री मुक्तानंद जी महाराज बापौली धाम श्री भोले स्वरूप जी ब्रह्मचारी जी महाराज कुसुमखेड़ा,श्री मुदगल जी महाराज सुहागपुर एवं सभी क्षेत्रीय विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति रही
Leave a Reply