मनरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को 01 अप्रैल से मिलेगी 261 रुपए की मजदूरी

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

मनरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिकों को 01 अप्रैल से मिलेगी 261 रुपए की मजदूरी

01 अप्रैल 2025 से मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को 261 रुपए की मजदूरी दी जाएगी जो वर्तमान में 243 रुपए थी। यह शासन के बजट नोटिफिकेशन में जारी किया गया है,। इससे मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को अधिक मजदूरी प्राप्त होने से उनकी आय में वृद्धि होगी।

वर्तमान में खरगोन जिले में 191189 सक्रिय परिवारों के 293446 सदस्य पंजीकृत है। वर्ष 2024 25 में कुल 161560 श्रमिकों को 50 मानव दिवस का रोजगार दिया गया है। मनेरगा योजना से इन श्रमिकों को रूपए 123.27 करोड़ मजदूरी का भुगतान आधार लिंक खाता के माध्यम से किया गया है। जिले में मनरेगा के तहत 40 प्रतिशत महिला मजदूरों को रोजगार दिया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!