मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से संबल योजना के श्रमिक परिवारों को हस्तातंरित की 505 करोड़ रुपये की राशि खरगोन जिले के 872 हितग्राहियों के खाते में जमा हुई 18.94 करोड़ रुपये की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से संबल योजना के श्रमिक परिवारों को हस्तातंरित की 505 करोड़ रुपये की राशि खरगोन जिले के 872 हितग्राहियों के खाते में जमा हुई 18.94 करोड़ रुपये की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 मार्च को मंत्रालय में संबल योजना में अनुग्रह सहायता के 23 हजार 162 प्रकरणों में 505 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में अंतरित की है। कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन के एनआईसी कक्ष में विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, जिला श्रम पदाधिकारी श्री अमित डुडवे सहित संबल योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा संबल योजना के जिन हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है, उनमें खरगोन जिले के 872 हितग्राही शामिल है। इन हितग्राहियों के खाते में 18 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि जमा हुई है। इससे यह सभी हितग्राही बहुत खुश है।
खरगोन के हितग्राही प्रेमलता कर्मा से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायबिड़पुरा खरगोन की हितग्राही प्रेमलता कर्मा से संवाद किया। इस दौरान प्रेमलता कर्मा द्वारा बताया गया कि उसके पति मुकेश कर्मा रिपेरिंग का काम करते थे। 11 अक्टूबर 2023 को सिर की नस फटने से पति की मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु होने से उनके परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन संबल योजना में आज 02 लाख रुपये की राशि मिलने से मुझे अपने परिवार के पालन पोषण में सहूलियत हो जाएगी। बेटी की पढ़ाई में भी उसे संबल योजना का लाभ मिला है और बेटी की 10 हजार रुपये की फीस माफ हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रेमलता बाई से कहा कि प्रदेश सरकार की संबल योजना का उसे लाभ मिला है। प्रदेश सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।
नगरपालिका खरगोन के 40 हितग्राहियों को मिला लाभ
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निंगवाल ने बताया कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत खरगोन नगर पालिका सीमा क्षेत्रान्तर्गत कुल 40 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 86 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि ऑनलाईन सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की गई।
Leave a Reply