भजन सम्राट सुश्री जिया परमार व नितिन परमार ने उज्जैन महाकाल बाबा के भजन गाकर और खाटू श्याम जी के भजनो की विशेष प्रस्तुति दी व आए हुए भक्तों को बहुत जम के नचाया

महेश गणावा की खबर

भजन सम्राट सुश्री जिया परमार व नितिन परमार ने उज्जैन महाकाल बाबा के भजन गाकर और खाटू श्याम जी के भजनो की विशेष प्रस्तुति दी व आए हुए भक्तों को बहुत जम के नचाया

जो कभी जीवन में नाचे नहीं ऐसे सभी भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और एक से एक मधुर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने उपस्थिति दर्ज करवाई भक्तजन मंत्र मुक्त हो गए रात 8:00 बजे से भजनों का दौर चला जो 1:00 बजे तक चलता रहा और 2:00 बजे आरती कर पूर्णावती का लाभ विशेष रूप से श्याम प्रेमियों ने लाभ लिया व श्रृंगार अद्भुत आलोकित सिंगार था राणापुर से आए मनोज सोनी द्वारा किया गया था खाटू श्याम बाबा की अलौकिक ज्योत और छप्पन भोग इत्र वर्षा महाकाल की नगरीसे तिलक लगाने वाले पंडित जी व आम जनमानस ने भजनों का भरपूर आनंद लिया इस कार्यक्रम के आयोजक श्याम सेवा समिति जोबट ने किया विशेष अतिथि के रूप में भजन संध्या में शामिल हुए व नगर के गणमान्य नागरिको ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग दिया विशाल रावत, इंदर सिंह चौहान ,मुकाम सिंह डावर, मनोज चौबे, राकेश अग्रवाल , जगदीश जी वाणी नितेश अग्रवाल विमल वाणी तरुण जैन संजय वाणी असोरिया,शिल्पेश अगाल,गौतम जैन ,शुभम श्रीवास्तव,संदीप जैन,रवि सुद्दे,संजय राठौड़, गजेंद्र राठौड़,

राहुल जैन,गौतम ठाकुर,विनय भाबर,आशीष राठौड़,

आजाद उद्यान अगाल धर्मशाला के पास जोबट में किया गया

आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम* 🌸

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!