परासिया तहसीलदार ने लायंस क्लब के अनिल जैन के विरुद्ध कुर्की के आदेश जारी किए

बुद्धनाथ चौहान की खबर

परासिया तहसीलदार ने लायंस क्लब के अनिल जैन के विरुद्ध कुर्की के आदेश जारी किए

परासिया – समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस आई हॉस्पिटल वार्ड क्रमांक 9 स्टेशन रोड परासिया के द्वारा किए गए निर्धनों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के ऊपर शंका जताते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी सहित देश के प्रमुख 14 विभागों में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाया था।

जिस पर लायंस आई हॉस्पिटल द्वारा किए गए 5 वर्षों के आपरेशनो की जांच सरकार द्वारा की गई। जांच में लायंस आई हॉस्पिटल के द्वारा लगाए गए बिल बाउचरो मैं 76 प्रतिशत फर्जी केश पाए गए है । जिसमें शासन के द्वारा लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के पिंकेश पटोरीया, पूरन राजलानी, अनिल जैन, आलोक जैन, कन्हैया राजलानी, हरिशंकर साहू, जगजीत मान के विरुद्ध 10 जनवरी 2025 को परासिया थाने में एफ.आई आर.दर्ज कर वाई गयी जिसमे आई.पी.सी. 420, 409 ,34 के तहत परासिया पुलिस द्वारा मामले कि विवेचना की जा रही है

इस मामले में परासिया तहसीलदार महोदय ने दिनांक 03/02/2025 को अपने लिखित कुर्की के आदेश पारित किया आदेश में लिखा है जमादार माल चूंकि अनावेदक अनिल जैन पिता गोपाल प्रसाद जैन निवासी परासिया तहसील परासिया जिला छिन्दवाड़ा ने शासकीय योजना की प्राप्त की राशि कुल 2.0406818/- दो करोड चार लाख छ हजार आठ सो अठठारह रुपया सूचना उपरान्त आज दिनांक तक जमा नहीं किया है आप उक्त अनावेदक की चल सम्पत्ति को कुर्क कर ले और जब तक बकाया कुल रकम न चुका दी जाये, इस न्यायालय से दूसरा आदेश होने तक उसे रखे। आपको यह आदेश और दिया जाता है कि आप इस अधिपत्र को यह तारीख जिसको और वह प्रति जिसमें निष्पादन किया गया हो अथवा वह कारण जिसमे वह निष्यादित न किया गया ही प्रमाणित करनेवाले पृष्ठाकन सहित तारीख 05/02/2025 को या उसके पूर्व वापस करें। आदेश कि प्रतिलिपि 1.कलेक्टर महोदय छिन्दवाडा,2. अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) परासिया, 3. थाना प्रभारी परासिया की ओर सूचनार्थ दिया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!