छतरपुर संवाददाता/ मुकेश भार्गव
एमसीबीयू भूगर्भ शास्त्र विभाग में आयोजित किया गया अतिथि व्याख्यान सिर्फ रोजगार के लिए न पढ़ें अच्छा इंसान बनने के लिए भी पढ़ें प्रो शुभा तिवारी कुलगुरु

*खनिजों का अध्ययन करना आवश्यक है* *श्री नितीश कुमार दत्ता*

छतरपुर। आज दिनांक 28 जनवरी 25 को विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी जी के मार्गदर्शन में तथा डॉ पी के जैन विभागाध्यक्ष भूगर्भ शास्त्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के सरस्वती सभागार में अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी जी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो अर्चना जैन संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय तथा श्री यशवंत सिंह पटेल कुलसचिव रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पी के जैन विभागाध्यक्ष भूगर्भ शास्त्र ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत व्याख्यान श्रृंखला के रूप में आज श्री नितीश कुमार दत्ता सेवा निवृत्त महानिदेशक भारतीय भू -वैज्ञानिक सर्वेक्षण का अतिथि व्याख्यान “खनिजीकरण कुछ बुनियादी अवधारणा और भारत की खनिज संभावनाएं ” विषय पर आयोजित किया गया।












Leave a Reply