अमलतास अस्पताल से चोरी हुए 23 लाख 40 हजार रुपए मात्र 8 घंटे में थाना बैंक नोट प्रेस ने किए जप्त! आरोपी को कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार
SP पुनीत गहलोद ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के दिए थे निर्देश –
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
*रिकॉर्ड समय में चोर पकड़ा, अमलतास अस्पताल ने पुलिस को सराहा*
देवास – अमलतास अस्पताल में बीती रात हुई डकैती की घटना में देवास पुलिस ने रिकॉर्ड समय में चोर को पकड़कर उत्कृष्ट कार्य की मिसाल पेश की। पुलिस द्वारा ने मात्र 8 घंटे के भीतर चोरी का पर्दाफाश कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। देवास पुलिस की इस कुशलता और तत्परता के लिए अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद , एडिश्नल एसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी श्री अमित सोलंकी , श्री तरुण बोडके और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
इस मौके पर श्री भदौरिया ने पुलिस टीम को ₹1,51,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने देवास पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगा, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगा। इस सराहनीय कार्यवाही से अस्पताल और क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास , सम्मान और बढ़ा है।
Leave a Reply