जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत पटपड़ा में मंगलवार,14 जनवरी 2025 को शासन द्वारा ग्राम पंचायत भवन पटपड़ा सुबह 11बजे से मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम वासियों को शासन द्वारा चलाई जा सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया जाएगा और छूट चुके पत्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
ग्राम पंचायत पटपड़ा सरपंच श्रीमती अनीता उइके ने समस्त ग्राम वासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लें और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लिखित आवेदन दें। शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारी आवेदनों की जांच करेंगे और योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे।
शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा जिसमें पंचायत समिति सदस्य उपसरपंच पंच एवं समस्त ग्रामवासी,जनप्रतिनिधि,सभी लोग सादर आमंत्रित हैं। यह शिविर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।
Leave a Reply