भारत विकास परिषद शाखा की बैठक आयोजित हुई,लोगों की सक्रियता से पकड़ा मोबाइल चोर

विपिन पटेल नरसिंहपुर

भारत विकास परिषद शाखा की बैठक आयोजित हुई

तेंदूखेड़ा भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा की बैठक आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांतीय एवं केन्द्रांश पर चर्चा हुई साथ में आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई जिसमें निःशुल्क नेत्र शिविर स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई। इस मौके पर रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भारत विकास परिषद् का विस्तृत परिचय दिया एवम् नए सदस्यों से परिचय प्राप्त किया वहीं प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी ने राष्ट्रीय अधिवेशन पर विस्तार से चर्चा की राजेंद्र राजपूत जिला समन्वयक ने केंद्रांश व प्रांतांश के महत्व पर प्रकाश डाला शिरीष पुरोहित जिला शाखा प्रभारी ने संगठन की मजबूती के बारे में चर्चा की।शाखा संरक्षक रजनीश जैन ने सभी को मिलकर भारत विकास परिषद के लिए क्षेत्र में समाजिक कार्यों को बढ़ाना है ।

अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर ने भारत विकास परिषद के माध्यम से क्षेत्र में अलग पहचान पीड़ित वर्ग के सहयोग की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन शचींद्र गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार सचिव अमित खरे ने व्यक्त किया। बैठक के उपरांत भारत विकास परिषद प्रांतीय सेवा प्रमुख पूनम मिश्रा की माता जी के निधन पर परिषद के सभी सदस्यों द्वारा मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्कार प्रमुख बसंत खैरोनिया कोषाध्यक्ष पंकज स्वदेशी राजू पाली मुन्ना साहू त्रिलोक जैन गगन अग्रवाल रुपम विश्वकर्मा मनखेडी वाले रामस्वरूप पटेल महेश पटेल उपस्थित रहे।

फोटो क्रमांक 03

 समाचार क्रमांक 06

लोगों की सक्रियता से पकड़ा मोबाइल चोर

तेंदूखेड़ा शनिवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही है। और चोर पकड में नहीं आ पा रहे हैं। लेकिन शनिवार के दिन युवाओं की सक्रियता कामयाब हुई।एक दुकान पर मोबाइल खरीदते समय दो युवा चोर पहुंचे और वहां अन्य ग्रामीणों के बीच जाकर दुकान पर खड़े हो गए।पलक झपकते ही मोबाइल उठाकर जा ही रहे थे कि अचानक लोगों ने देख लिया। लेकिन मोबाइल दूसरे युवा को थमा दिया मोबाइल लेकर वह तो चंपत हो गया लेकिन उठाने वाला हत्थे चढ़ गया।जिसे पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया गया है।वह रायसेन जिले के उदयपुरा के समीप कैकडा गांव का बता रहा है। यदि पुलिस सख्ती से पूंछताछ करेगी तो निश्चित तौर पर अभी तक चोरी हुये मोबाइलों की जानकारी के साथ पूरा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!