राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन झाबुआ पेटलावद पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की खबर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन झाबुआ पेटलावद पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में,भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाली मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 के अंतर्गत आमजनो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है।

यातायात पुलिस द्वारा झाबुआ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों में यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी यातायात निरी. राजुसिंह बघेल, थाना प्रभारी पेटलावद एवं यातायात पेटलावद में पदस्थ सुबे. धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि चौक पेटलावद एवं बामनिया में चौकी के सामने नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भाषा में बड़े ही सुन्दर तरीके से आमजनों को सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय, हेलमेट लगा कर चलने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नशा करके गाड़ी न चलाने एवं अवयस्क बच्चों को वाहन न चलाने देने का आव्हान किया गया।

यातायात थाना प्रभारी निरी. राजुसिंह बघेल द्वारा शासकीय स्कूलो में छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को मोटर व्हीकल एक्ट में विभिन्न नियम धाराओं और उसके उल्लंघन हेतु निर्धारित जुर्माने की राशि से अवगत कराया जायेगा एवं यातायात नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई जायेगी। जिससे की नई उम्र के बच्चो को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!