चाँदी के रथ में बिराजेंगे पारसनाथजी, 7 दिसम्बर को पिड़ावा में आयोजित होगा प्रथम रजत रथयात्रा महोत्सव

राजेश माली सुसनेर

चाँदी के रथ में बिराजेंगे पारसनाथजी, 7 दिसम्बर को पिड़ावा में आयोजित होगा प्रथम रजत रथयात्रा महोत्सव

सुसनेर। समीपस्थ राजस्थान के पिड़ावा नगर में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में आगामी 7 दिसम्बर को निकाली जायेगी वार्षिक रथयात्रा।

सकल दिगम्बर जैन समाज पिड़ावा के प्रवक्ता कवि मनोज निडर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि

आर्जव सागर महाराज के सानिध्य में आगामी 7 दिसम्बर को भव्यतापूर्वक आयोजित होगा बहु प्रतिक्षित प्रथम रजत रथयात्रा महोत्सव।

 

वैसे तो वार्षिक रथयात्रा की यह परम्परा पिड़ावा के जैन समाज की बरसों पुरानी परम्परा है जो प्राचीन लकड़ी निर्मित अद्भुत रथ के साथ निकाली जाती आ रही है। जिसमें नगर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले समाज बंधुओ के साथ-साथ दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल होते आ रहे हैं। यह रथयात्रा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में खड़गासन अवस्था में विराजमान अतिशयकारी सांवलिया पारसनाथ भगवान के प्रति भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रकटीकरण होती है।

 इस बार की रथ यात्रा विशेष आकर्षण लिए हुए होगी और यह आकर्षण होगा चांदी का डबल मंजिला रथ। जिसे देखने के लिए स्थानीय जैन समाज के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में रहने वाले जैनेत्तर समुदाय में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है।

 दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पिड़ावा के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह जैन ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व स्थानीय जैन समाज ने भावना भाई थी कि पारसनाथ भगवान की रथ यात्रा चाँदी के रथ में निकाली जानी चाहिए। उसके बाद आचार्य आर्जव सागर महाराज का चातुर्मास पिड़ावा में आयोजित हुआ और उनकी प्रेरणा एवं आशीर्वाद व स्थानीय समाज के सहयोग से 18 फिट लम्बा 7.45 फिट चौड़ा और 14 फिट ऊँचा दुमंजिला चाँदी के रथ का निर्माण राजस्थान के पाली जिले के कोलीवाड़ा नगर के कारीगरों द्वारा हुआ है।

 इस रजत रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी स्थानीय समाज द्वारा जोर-जोर से की जा रही है। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य प्रदेश राजस्थान दिल्ली हरियाणा और कर्नाटक आदि राज्यों से भी श्रद्धालु आचार्य आर्जव सागर महाराज ससंघ के दर्शनार्थ और भगवान पारसनाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पधार रहे हैं। रजत रथ यात्रा महोत्सव के लिए कवि मनोज निडर द्वारा निर्मित विशेष भजन *चांदी के रथ में बिराजेंगे पारसनाथजी* इन दिनों समाज बंधुओ द्वारा गुनगुनाते हुए सुना जा रहा है जिसकी विशेष प्रस्तुति रजत रथयात्रा के दौरान होने वाली है।

 सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन, चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन्धर जैन, शैलेन्द्र सिंह जैन के नेतृत्व में कमेठी के निलेश लोकेश, वीरेंद्र सेठ, नीलू आदि सदस्यों द्वारा रथयात्रा में पधारने के लिए सुसनेर सहित पिड़ावा एवं पिड़ावा के आसपास के समाजजनों एवं अतिथियों को आमंत्रण दिया जा रहा है।

चित्र : सुसनेर के समीप पिड़ावा में भगवान पारसनाथ की 7 दिसम्बर को रजत रथयात्रा का होगा आयोजन।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!