इरफान अंसारी उज्जैन
अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज कॉलेज में नवीन सत्र की शुरुआत पर हुई व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन
देवास – अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज द्वारा नव प्रवेशित छात्रों के लिए दिनांक 11 नवम्बर 2024 को व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया | जब MBBS चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के लिए नए विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करते है, तो व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजन करने का रिवाज चला आ रहा है व्हाइट कोट एक बहुत बड़ा महत्व है। व्हाइट कोट एक पहचान चीन है कुशलता का, शुद्धता का, सादगी का, एंव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा एवं त्याग का |

आयोजित सेरेमनी में मुख्य अतिथि अमलतास एजुकेशनल सोसाइटी के चेअरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने इस अवसर पर दीप प्रजल्वित कर छात्रों को सम्बोधित किया | अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की व्हाइट कोट पहनकर चिकित्सक के पेशे को अपना लेना ही काफी नहीं है। व्हाइट कोट के पीछे बड़ी जिम्मेदारी छिपी हुई हैं। इन सारी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए ही मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिससे विद्यार्थी चिकित्सक के पेशे की अपनी जिम्मेदारियों का ध्यान रखें। चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के दौरान कई प्रकार के अनुभव आपको मिलेंगे, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक होंगे।













Leave a Reply