शेख आसिफ खंडवा
निरीक्षण कर,किशोर कुमार स्मारक और समाधि स्थल पर सुधार के निगम कमिश्नर प्रियंका सिंह राजावत ने दिए निर्देश,स्वच्छता को लेकर ली बैठक।
स्वच्छता अभियान को नई दिशा आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण,और ली स्वच्छता बैठक।
खंडवा, दिनांक: आज नगर निगम खंडवा में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के निर्देशन में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किशोर समाधि, किशोर कुमार स्मारक, ट्रेंचिंग ग्राउंड और सुकता स्थित वॉटर प्लांट का सर्वेक्षण किया गया। इसके पश्चात् स्वच्छता संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एसबीएम कार्यालय में जोन प्रभारी, वार्ड दरोगा, और सफाई कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
किशोर कुमार स्मारक और समाधि स्थल पर सुधार के निर्देश













Leave a Reply