प्रशासन से हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने रखी मांगम हलावरों पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ित परिवारों को दें सुरक्षा

रोहित पंथी गैरतगंज

प्रशासन से हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने रखी मांगम हलावरों पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ित परिवारों को दें सुरक्षा

गैरतगंज :- बीते दिनों नगर में हुए हमले में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग उठी है। नगर सहित क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को हिंदू संगठन के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा तथा चर्चा की। दो दिन पहले नगर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े दो युवकों पर भोपाल से आये तीन युवकों द्वारा तलवार से जानलेवा हमला किया। इस घटना में गैरतगंज के युवकों

को गंभीर चोटें आई हैं। उनका भोपाल अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद विभिन्न हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार को इसी घटना को लेकर हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगो ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवारों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने, घटना में शामिल दोषियों को संरक्षण देने वाले लोगो पर कठोर कार्रवाई करने, घटना में निर्दोष पीड़ित परिवारों पर पुलिस

द्वारा दर्ज किये गए मुकदमे वापिस करने एवं घटना में पुलिस प्रशासन की निष्क्रिय कार्यप्रणाली पर दोषी कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के साथ प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम कार्यालय में मौजूद एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, एसडीएम पल्लवी वैद्य सहित अन्य अधिकारियों से घटना के संबंध में

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!