इंदौर के MYH से भागा उज्जैन जेल का कैदी गुजरात के सूरत में 72 घण्टे में पकड़ा गया
MYH अस्पताल से भागे उज्जैन जेल के कैदी इरफान लाला को संयोगितागंज थाने की स्पेशल टीम और निलंबित प्रहरी सनी गेहलोत ने गुजरात पुलिस की मदद से महज 72 घंटे में सूरत से पकड़ लिया।
जेल प्रहरी सनी गेहलोत ने निलंबित रहते हुए तीन दिन तक बिना सोए लगातार पुलिस टीम के संपर्क में रहे और कैदी इरफान लाला व उसके गुजरात में उपस्थित रिश्तेदारों के संबंध में हर छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित की और गुजरात पुलिस तक ये जानकारी पहुंचा कर बन्दी की लोकेशन ट्रेस करवाई। प्रहरी बिना किसी देरी के संयोगितागंज थाने की टीम के साथ कल रात अपने निजी वाहन से गुजरात रवाना हुए और अपराह्न इरफान लाला की घेरा बंदी कर उसे सूरत से धर दबोचा। उसे पुनः बंदी बना कर इंदौर लाया गया व उस पर संयोगितागंज थाने में दर्ज फरारी की FIR के आधार पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस पूरे मामले में TI संयोगितागंज सतीश पटेल व उनकी टीम की भूमिका रही जिन्होंने बेहद जल्दी इस पेचीदा मामले को सुलझा दिया
Leave a Reply