उज्जैन से महाकाल भक्तो से अपील लूटमार करने और नकल करने वालो से सावधान रहें, अगर आपके साथ भी धोका हुआ है तो इनकी पुलिस शिकायत करे।मॉडर्न होमियोपैथी ट्रेड मार्क नाम का दुरुपयोग करने वाले डा की शिकायत
उज्जैन से महाकाल भक्तो से अपील लूटमार करने और नकल करने वालो से सावधान रहें, अगर आपके साथ भी धोका हुआ है तो इनकी पुलिस शिकायत करे।मॉडर्न होमियोपैथी ट्रेड मार्क नाम का दुरुपयोग करने वाले डा की शिकायत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी भेजी जाएगी शिकायत की कापी
उज्जैन। मॉडर्न होमियोपैथी ट्रेड मार्क नाम का दुरूपयोग करने वाले इंदौर के होमियोपैथी डॉ की शिकायत पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर आरोपी से पूछ ताछ एवं जाँच जारी है।
महाराष्ट्र कोल्हापुर के 29 वर्षों के अनुभवी एवं प्रसिद्ध डॉ विजय कुमार माने ने अपनी तैयार की हुई ओरिजिनल “मॉडर्न होम्योपैथी“ चिकित्सा पद्धति से, अभी तक लगभग 180000 पेशेंट को कैंसर, किडनी, लिवर सिरोसिस, हार्ट प्रॉब्लम्स और कई अन्य सुपर स्पेशलिटी बीमारियों से जीत दिलवाई है। ओरिजिनल “मॉडर्न होम्योपैथी“ कोल्हापुर महाराष्ट्र में इसके हेड ऑफिस के साथ देश भर में संचालित लगभग २० से अधिक ब्रांचों की सेवा को इन 29 सालों में देश विदेश के कई सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने मान्यता दी है।
परन्तु रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क वाली ओरिजिनल “मॉडर्न होम्योपैथी“ चिकित्सा पद्धति की इस सफलता को देखते हुए मूलतः खेरागढ़ छत्तीसगढ़ के रहने वाले डॉ अर्पित चोपड़ा जैन ने हमारी कार्य प्रणाली ॅवतापदह ैजलसम की लगभग हूबहू नकल करते हुए “मॉडर्न होम्योपैथी“ के रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क नाम के आगे पीछे अलग-अलग तरह के विशेषण जैसे “सुपर स्पेशलिटी“ होम्योपैथी और हमारे कार्यक्रम आरोग्यम से “आरोग्य“ जैसे शब्द चुराकर वतपहपदंस “मॉडर्न होम्योपैथी चिकित्सा“ के अविष्कारक् के नाम पर इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर अपना अवैध क्लिनिक खोलकर पिछले १० सालों से मरीजों को अस्वच्छ खुली दवाएं देकर उनसे से लूटमार कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में डॉ विजय कुमार माने द्वारा इन्हे दो बार वैधानिक नोटिस भी दिए।
मगर इनके द्वारा अभी भी मॉडर्न होमेओपथी नाम का बलात रूप से उपयोग कर अनैतिक आपराधिक कृत्य किया जा रहा है।
“ इसी कारण महाराष्ट्र कोल्हापुर के 29 वर्षों के अनुभवी डॉक्टर विजय माने ने ओरिजिनल “मॉडर्न होम्योपैथी“ का अपना सेंटर इंदौर शहर के मध्य में 56 दुकान के आगे और पलासिया चौराहे से पहले होटल कंचन तिलक के पास 7 सितम्बर को माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के कर कमलों से शुरू किया है। जहाँ कैंसर, किडनी, हार्ट, लीवरसिरोसिस तथा अन्य सुपर स्पेशलिटी बीमारियों की चिकित्सा उचित परामर्श और आम
आदमी की पहुंच में रहने वाले न्यूनतम मूल्य पर दवाइयां देकर की जाएगी। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को परामर्श एवं दवाइयों में विशेष रियायत भी दी जाएगी। परन्तु उसी दिन डॉ अर्पित चोपड़ा जैन द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर हमें हमें बदनाम करने की नियत से वायरल किया गया, जिसमे अपनी लच्छेदार बातों से यह हमें नकली और खुद को असली मॉडर्न होमियोपैथी का जनक बताने की कोशिश कर रहे हैं।
तथा साथ ही साथ इनके द्वारा दुर्भावना पूर्वक एक महिला फ्रेंचाइजी द्वारा संचालित हमारे इंदौर सेंटर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर इंस्टाग्राम की फेक आई डी से अलग अलग नंबरों से अश्लील कॉल लगाकर परेशान किया जा रहा है।
अंततः परेशान होकर हमारे द्वारा पुलिस कमिशनर इंदौर को एक शिकायत कंपनी के प्रशासक विनायक राव पाटिल तथा स्थानीय अधिकृत प्रतिनिधि विजय कौशिक के माध्यम से हाई कोर्ट एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर एवं शैलेन्द्र पवांर की विधिक सहायता से दर्ज की है। जिस पर थाना तुकोगंज पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की गयी एवं आगे जाँच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अतः आप लोगों से निवेदन है की शहर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लूटखोरों, नक्कालों और अनहाइजीनिक खुली दवाइयां बेचने वालों से सावधान करें ओरिजिनल डिब्बा बंद और असली “मॉडर्न होम्योपैथी“ दवाइयां हमारे लोगो ज्ड के साथ ट्रेडमार्क देखकर ही खरीदे। पीड़ित मानवता की सेवा में सहयोग की अपेक्षा के साथ।
Leave a Reply