देश के महान गायक किशोर दा की पुण्यतिथि पर खंडवा में होंगे कई संगीत के कार्यक्रम,प्रदेश शासन द्वारा किशोर सम्मान एवं किशोर नाइट के आयोजन को लेकर भी भोपाल में चल रही है तैयारी

शेख आसिफ खंडवा

देश के महान गायक किशोर दा की पुण्यतिथि पर खंडवा में होंगे कई संगीत के कार्यक्रम,प्रदेश शासन द्वारा किशोर सम्मान एवं किशोर नाइट के आयोजन को लेकर भी भोपाल में चल रही है तैयारी,

खंडवा ।। देश के महान गायक हरफनमौला कलाकार किशोर दा की पुण्यतिथि पर 13 अक्टूबर को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर में संगीत के कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, एक ऐसा कलाकार जिन्होंने खंडवा की इस माटी में जन्म लेकर गायन और कला के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए खंडवा का नाम देश देश में रोशन किया, समाजसेवी व किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोर दा को अपनी इस माटी से प्रेम होने के कारण देश विदेश में कार्यक्रम के प्रारंभ में वे अपनी जन्मभूमि खंडवा का नाम लेते थे, ,,

मैं खंडवा वाला किशोर कुमार गाने को तैयार हुं,, उसी के अनुरूप खंडवा के साथ ही पूरे देश के किशोर प्रेमी, संगीत प्रेमी किशोर दा के जन्म दिवस 4 अगस्त एवं 13 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर संगीत के कार्यक्रम आयोजित करके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हैं, किशोर दा के जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि पर पूरे शहर में एक त्यौहार जैसा संगीत का माहौल रहता है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार 13 अक्टूबर किशोर दा की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा किशोर सम्मान एवं किशोर नाइट का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां भोपाल स्तर पर चल रही है, 13 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर प्रातः 9:00 बजे समाधि स्थल पर नगर निगम प्रशासन एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें देशभर के साथ ही खंडवा के किशोर प्रेमी समाधि स्थल पर जाकर दूध जलेबी का भोग लगाकर गीतों के माध्यम से दादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करेंगे, खंडवा में कई स्थानों पर संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे घंटाघर के पास किशोर संगीत कला केंद्र के संयोजक संजय पंचोलिया व उनकी टीम द्वारा रात्रि में गीतो भरी शाम का आयोजन होगा, शुरुआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था द्वारा किशोर दा की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय 12 और 13 अक्टूबर को सभी ग्रुपों के लिए स्वर सरताज गायन प्रतियोगिता का आयोजन गौरी कुंज सभागृह में आयोजित होगा, जिसमें विजेता गायको को पुरस्कृत किया जाएगा,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!