छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव
यातायात पुलिस की सघन चेकिंग में माह सितंबर में 5 सैकड़ा वाहनों का चालान कर वसूले गए साढ़े 14 लाख रुपये से अधिक राशि , रोको टोको अभियान” के तहत वाहन चालकों एवं यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
*ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर 3 मादक पदार्थ वाहन चालकों के 3 वाहन किए जप्त*
सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के फोरलेन हाईवे, बागेश्वर धाम मार्ग, खजुराहो के मुख्य मार्गों व लिंक मार्गों में चेकिंग पॉइंट बनाकर सघनता से चेकिंग की जा रही है। चेकिंग में विशेष तौर पर ओवरलोड सवारी वाहन, ओवर स्पीड वाहन की चेकिंग की जा रही है। वाहन न रोकने पर अन्य पॉइंट पर विधिवत रोककर कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन व एडवाइजरी का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर वाहन जप्त कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

माह सितंबर में 485 से अधिक वाहनों पर ( प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क वाहनों, अतिरिक्त सवारी वाले वाहन, ध्वनि प्रदूषण, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट सहित ) यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 14,65,700 रुपये शासकीय कोष में जमा किए गए हैं। संदिग्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहनों पर छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। चेकिंग प्वाइंटों में चेकिंग के साथ ही पुलिस इंटरसेप्टर मोबाइल जिले के विभिन्न मार्गो में भ्रमण पर है।
सड़क दुर्घटनायें ना हो, नशे में वाहन चलाने वालों को भी चेक किया जा रहा है। ब्रेथ एनालाइजर से चेक कर 3 मादक पदार्थ वाहन चालकों के 3 वाहन जप्त किये गए हैं। अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।














Leave a Reply