म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर से भैंसें चोरी के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही महज तीन घंटों के भीतर ही चोरी गई भैंसों की, कुम्भराज पशु मंडी में बोली लगवाते दो भैंस चोर किये गिरफ्तार ,आरोपियों से चोरी गई दोंनों भैंस एवं एक लोडिंग गाड़ी जाप्त
म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर से भैंसें चोरी के मामले में पुलिस की तत्पर कार्यवाही महज तीन घंटों के भीतर ही चोरी गई भैंसों की, कुम्भराज पशु मंडी में बोली लगवाते दो भैंस चोर किये गिरफ्तार ,आरोपियों से चोरी गई दोंनों भैंस एवं एक लोडिंग गाड़ी जाप्त
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर से विगत रात्रि में भैंसों की चोरी के मामले में तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर महज तीन घंटों के भीतर ही चोरी गई दोंनों भैंसों सहित दो भैंस चोरों को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त एक लोडिंग गाड़ी को जप्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत् दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को फरियादी जगदीश पुत्र गंगाराम पाल निवासी ग्राम मानपुर थाना म्याना जिला गुना द्वारा म्याना थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि प्रतिदिन की तरह दिनांक 30 सितंबर 2024 की रात में भी वह अपनी दो भैंसों को अपने घर के बाहर बांधकर सो गया था, रात्रि करीब 02 बजे वह भैंसों को चारा डालने उठा तो भैंसें वहां पर नहीं थीं, जिन्हें उनके द्वारा गांव व आसपास के गांव-खेतों में खोज लिया गया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है, उसे लग रहा है कि उसकी भैंसें कुल कीमती 1.40 लाख रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिस पर से ग्याना थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 364/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पशु चोरी की उपरोक्त घटना पर म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौवे द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर अपनी टीम के साथ चोरी गई भैंसों की तलाश में सक्रियता से जुट गये और इसमें अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर भैंसों की सघनता से तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप गत् दिनांक 01 अक्टूबर को ही प्रकरण में चोरी गई भैंसों को कुम्भराज पशु मंडी में बेचने हेतु लेकर जाना ज्ञात होने पर म्याना थाने से पुलिस एक टीम भैंसों की तलाश में तत्काल कुम्भराज तरफ रवाना हुई और कुम्भराज पशु मंडी पहुंचकर भैंसों के मालिक जगदीश पाल के साथ भैंसों को खोजा गया तो एक लोडिंग वाहन में चोरी गई दोंनो भैंसों के दिखाई देने पर लोडिंग वाहन के पास खड़े होकर उक्त भैंसों की बोली लगवा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपने नाम नीरज पुत्र नीलम पाल उम्र 35 साल एवं पप्पू पुत्र नीलम पाल उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम अखाई घाट थाना नई सरांय, जिला अशोकनगर के होना बताये, जिनसे भैंसों के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब उनसे भैंसों से संबंधित कुछ प्रश्न किये गये तो वह टूट गये और बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य तीन और साथियों के साथ मिलकर उक्त दोंनो भैंसे ग्राम मानपुर से चोरी कर बेचने हेतु कुम्भराज पशु मंडी में लेकर आये थे। भैंस चोरी के उपरोक्त प्रकरण में दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गई दोंनो भैंसें कुल कीमती 1.40 लाख रूपये एवं भैंसों की चोरी में प्रयुक्त लोडिंग वाहन कीमती करीबन 05 लाख को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में फरार अन्य तीनों आरोपियों की भी पुलिस ने पहचान कर ली गई हैं, जिनकी तलाश जारी है।
म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, प्रधान आरक्षक प्रदीप रघुवंशी एवं आरक्षक रंजीत रमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Leave a Reply