इंदौर के गांधीनगर में नवरात्रि के गरबों के लिए लगाया जाएगा हाईटेक मंच
गांधीनगर स्थित नैनो मल्टी में विगत 4 वर्षों से भव्य पैमाने पर 9 दिवसी नवरात्रि उत्सव का आयोजन जय मां नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है आयोजक समिति के पदाधिकारी संतोष तंबोली ने बताया कि हाईटेक मंच लगाकर 200 से अधिक बेटियां लगातार गरबे करती है साथ आयोजन समिति की तरफ से प्रतिदिन लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाता है
जिसमें आकर्षक तोहफे समिति की ओर से लकी विजेताओं को दिए जाते हैं तंबोली द्वारा बताया गया कि 9 दिवसी आयोजन के दौरान महा आरती महाप्रसादी के साथ ही समापन अवसर पर सभी कन्याओं का पाठ पूजन कन्याओं को पुरस्कार वितरण किए जाते हैं साथ ही बड़े पैमाने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है
संतोष तंबोली सभी ने सभी माता भक्तों से अनुरोध क्या है कि अधिक से अधिक तादात में आकर माताजी का दर्शन कर लाभ ले
Leave a Reply