‘संस्कारों में हो सेवा और सहयोग की भावना: अतुल भाई डेवाडिय
‘सेवा और सहयोग प्रत्येक इंसान के संस्कारों में शामिल होना चाहिए. आने वाली पीढ़ी को इन दो गुणों से संस्कारित करना समाज की प्राथमिकता में शामिल होना अतिआवश्यक है. इसी उद्देश्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. यह बात शुक्रवार को ‘एमएलडी राइजिंग स्टार एकेडमी’ के डॉयरेक्टर और केसली के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अतुलभाई डेवडिया ने कही. वे ‘एमएलडी राइजिंग स्टार एकेडमी’ में निःशुल्क आयोजित नेत्र जांच व उपचार शिविर का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे.
अतुल भाई डेवडिया ने आगे कहा कि साल-2016 में उन्होंने ‘श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय’ चित्रकूट के सहयोग से शिविर का शुभारंभ सेवा कार्य के तौर पर किया था. जो कि कोरोना काल को छोड़कर अनवरत है। हर माह की 27 तारीख को यह शिविर ‘एमएलडी राइजिंग स्टार एकेडमी’ में आयोजित होता है. अब तक इसके माध्यम से करीब 17 सौ लोगों का ऑपरेशन कराया जा चुका है. अगले माह से नेत्रजांच के साथ ही शिविर में दंत चिकित्सक, त्वचा रोग विशेषज्ञों के अलावा समान्य मरीजों की जांच के लिए भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे. 27 सितंबर को अतुलभाई डेवाडिया के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में करीब 150 नेत्र रोगियों की जांच की गई. इनमें से करीब 40 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने चित्रकूट रवाना किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘विद्यानुशासन समिति’ व एमएलडी राइजिंग स्टार एकेडमी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भाई डेवडिया सहित स्कूल के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply