राजधानी एक्सप्रेस में महिला को ऑक्सीजन सिलेंडर देने पहुंचे विभिन्न संस्था सदस्य ,रेल्वे,मेडिकल कालेज ,जिला चिकित्सालय ,लियो व लायन्स ने दी सेवाएं
खण्डवा।खण्डवा शहरवासी व संस्थाए सेवा के लिए सदैव तैयार रहते हैं। जब भी सेवा की आवश्यकता होती है।सूचना मिलते ही सेवा के लिए दौड़ पड़ते हैं। समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि मंगलवार रात्रि में भी कुछ ऐसा ही हुआ।मंगलवार रात्रि में राजधानी एक्सप्रेस के A3 कोच में परिवार के साथ इलाज करवाकर मुम्बई से दिल्ली जा रही मरीज माधुरी गौतम उम्र 48 वर्ष यात्रा कर रही थी। आवश्यकता के लिए आक्सीजन सिलेण्डर भी साथ था। रास्ते मे आक्सीजन की अधिक आवश्यकता पड़ने से सिलेण्डर खाली हो गया। साथ जा रहे परिवार के लोग घबरा गए।उन्होंने रेल्वे के साथ ही अपने अलग अलग रिश्तेदारों के माध्यम से खण्डवा में जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, लायन्स क्लब व लियो क्लब सदस्यों को फोन से सूचना प्राप्त हुई ।कुछ ही समय मे राजधानी एक्सप्रेस खण्डवा पहुँचेगी ।डॉक्टर्स व आक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता है। सभी ने अपने अपने स्तर पर प्रयास किये।सूचना के आधार पर रेल्वे ने रात्रि 10 30पर राजधानी एक्सप्रेस जिसका स्टॉप खण्डवा नही है उसे रुकवाया रेल्वे डॉक्टर सुमन जिला चिकित्सालय से डॉ अनिरुद्ध कौशल, डॉ रश्मि कौशल,मेडिकल कालेज की टीम व लियो क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अर्पित बाहेती, सचिव सुमित परिहार कोषाध्यक्ष शिवम जायसवाल ,पवन जायसवाल व लायन्स क्लब खण्डवा के सचिव घनश्याम वाधवा,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती , समाजसेवी सुनील जैन,हेमा बाहेती ,झोंन चेयरमैन राजीव मालवीय मदद के लिए आक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुचे।डॉक्टर्स टीम ने जांच की । लियो व एक्सपर्ट टीम ने आक्सीजन सिलेंडर बदलकर साथ मे एक्स्ट्रा आक्सीजन सिलेण्डर व फ्लो मीटर दिया। अलग अलग सभी को फोन से सूचना मिलने पर सभी डिपार्टमेंट व संस्थाओं ने बिना समय गंवाए आक्सीजन सिलेंडर लेकर स्टेशन पहुचे। स्टेशन पर चार से अधिक सिलेंडर आ गए। कुछ माह पूर्व में भी लायन्स के राजीव मालवीय ,नारायण बाहेती सुनील जैन व लियो के अर्पित बाहेती सुमित परिहार शिवम जायसवाल के नेतृत्व में लायन्स क्लब खण्डवा व लियो क्लब खण्डवा द्वारा देर रात ट्रेन में आवश्यकता पड़ने पर टीम के साथ आक्सीजन सिलेंडर लाकर मरीज की जान बचाई।
Leave a Reply