खंडवा एसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन में आनंदम नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन,नेत्र शिविर में 250 पुलिस परिवार के सदस्य हुए लाभान्वित।
खंडवा एसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन में आनंदम नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन,नेत्र शिविर में 250 पुलिस परिवार के सदस्य हुए लाभान्वित।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन में दिनांक 23/09/24 को पुलिस लाइन खंडवा में स्थित पुलिस अस्पताल में आनंदम नेत्रालय के सहयोग से पुलिस परिवार के सदस्यों की निःशुल्क नेत्रों का परीक्षण कराया गया।
आनंदम नेत्रालय द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा सुबह 10:30 किया गया तथा नेत्र जांच शाम 04:00 बजे तक किया गया। नेत्र जांच का लाभ पुलिस लाइन एवं थानों में पदस्थ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार जनों द्वारा भी लिया गया। जिला पुलिस बल, एस ए एफ एवं होमगार्ड के कर्मचारियों ने अपने नेत्रों की जांच करा कर रियायत दर पर चश्मा प्राप्त किये।
आनंदम नेत्रालय के योग्य फैकल्टी द्वारा आधुनिक मशीनों से नेत्र जांच किया गया। आनंदम नेत्रालय की ओर से टीम में ऑप्टिमेट्रिस्ट अभय प्रताप सिंह,ए आर एनसीटी मशीन ऑपरेटर दिनेश गोस्वामी,मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अमन गंगराड़े तथा ऑप्टिकल शॉप के आशीष मिश्रा उपस्थित रहकर निःशुल्क नेत्र जांच में सहयोग किये। नेत्रजांच का लाभ 250 से ज्यादा पुलिस एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा लिया गया।
पुलिस लाइन खंडवा से रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद दांगी एवं सूबेदार धरम जामोद अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर नेत्र जांच के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।
Leave a Reply