हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पथराव, सर तन से जुदा की दी धमकी

इंदौर से वाजिद अली कुरैशी की खबर

हैदर से हरि नारायण बने युवक के घर पर पथराव, सर तन से जुदा की दी धमकी

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले हैदर उर्फ हरि नारायण के घर पर कुछ लोगों ने पथराव करने के साथ ही आपत्तिजनक नारे लगाने की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले युवक और युवती सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। वहीं, पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

वर्ग विशेष के लोगों ने की तोड़फोड़

पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां हैदर शेख से हरिनारायण बने युवक के घर पर देर रात वर्ग विशेष के लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, यह पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक और युवती हरिनारायण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसी के आधार पर हरिनारायण ने पूरे मामले की शिकायत खजराना पुलिस को की है। हरिनारायण ने बताया कि उसने पिछले दिनों मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया। उसी के चलते इन वर्ग विशेष के लोगों के द्वारा मुझे और मेरे घर पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। पिछले दिनों भी कुछ लोगों ने घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए।

सर तन से जुदा की कही बात

उनका कहना था कि तुमने मुस्लिम धर्म का अपमान किया है। नारे लगाने वाले युवक और युवती नारे लगा रहे थे कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा है, सर तन से जुदा। साथ ही हरिनारायण का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने उसके घर पर हमला किया उनके द्वारा बार-बार यह भी कहा जा रहा था कि तुमने जिस व्यक्ति संतोष शर्मा के कहने पर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। उसके परिवार को भी हम खत्म कर देंगे। साथ ही संतोष शर्मा को हिंदू आतंकवादी भी कह कर वह संबोधित कर रहे थे। इस दौरान किसी मुस्लिम महिला अलीमा नाम भी सामने आ रहा है

संतोष शर्मा की हत्या का प्लान

पीड़ित के मुताबिक, आरोपी कह रहे थे कि किसी अलीमा महिला के द्वारा संतोष शर्मा की हत्या की योजना बनाई गई है। हरिनारायण का यह भी कहना है कि संतोष शर्मा के खिलाफ पहले भी पाकिस्तान और श्रीलंका से धमकी भरे फोन कॉल आ चुके हैं। फिलहाल, इस पूरे मामले में अब देखना होगा कि पुलिस आगे किस तरह से कार्रवाई करती है। वहीं, खजराना थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर संदीप पटेल का कहना है कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा तोड़फोड़ सहित नारे लगाने से संबंधित एक शिकायती आवेदन दिया है। जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आने वाले दिनों में संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!