प्रेस क्लब ने यातायात पुलिस को भेंट किए 15 स्टॉपर्स , यातायात प्रभारी ने की सराहना
गुना। पत्रकार हितों के अलावा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अग्रसर रहने वाली पत्रकारों की संस्था प्रेस क्लब ने एक बार फिर से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया है ।इस बार प्रेस क्लब ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए किए जाने वाले सरकारी इंतजामों में मददगार की भूमिका निभाई है ।प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा ने आज यातायात थाना पहुंचकर यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाहा को 15 स्टॉपर्स (बेरीकेट्स) भेंट किए हैं।इनकी मदद से शहर के यातायात को नियंत्रण करने में यातायात पुलिस को मदद मिलेगी । प्रेस क्लब के द्वारा शहर के लिए जनहित में किए गए योगदान के लिए यातायात प्रभारी ने क्लब के अध्यक्ष श्री लोढ़ा के कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस प्रकार का योगदान देने के लिए अपील की है ।उन्होंने बताया कि उन्हें लंबे समय से यातायात व्यवस्था को संचालित करने एवं यातायात नियंत्रण करने के लिए स्ट्रॉपर्स की आवश्यकता महसूस हो रही थी इसके लिए उन्होंने सामाजिक संगठनों ,संस्थाओं से योगदान देने की अपील की थी जिसके तहत प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने उनकी अपील को स्वीकार करते हुए यातायात पुलिस को स्टापर भेंट किए हैं।
Leave a Reply