म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा मारपीट के एक प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा कि दिशा निर्देशन में जिले में गुना पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रही है। इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण एवं म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2021 में मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी रंजीत पुत्र हरनाम सिंह रघुवंशी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरोद, थाना आरोन के विरूद्ध वर्ष 2021 में म्याना थाने पर अपराध क्रमांक 07/21 धारा 324, 326, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था उक्त प्रकरण में आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 201/21 में आरोपी रंजीत रघुवंशी की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु म्याना थाने पर प्राप्त हुआ था। म्याना थाना पुलिस द्वारा वारंटी की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 15 सितंबर 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रंजीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह रघुवंशी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरोद, थाना आरोन, जिला गुना को आरोन बसस्टेण्ड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम एवं आरक्षक नेपाल तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a Reply