छतरपुर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार ड्यूटी में भागीदारी हेतु नगर रक्षा समिति एवं ट्रैफिक वार्डन को किया गया प्रशिक्षित
छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता हेतु फ्लैग मार्च किया जा रहा है एवं जन संवाद भी किया जा रहा है। मोटर वाहन एवं उनमें लगे यंत्रों उपकरणों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही है। सूचना तंत्र के साथ-साथ संचार तंत्र की भी व्यवस्थाएं हैं।
आगामी पर्वों में ड्यूटी हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक वार्डन वॉलिंटियर को प्रशिक्षित किया जा रहा है, इसके साथ-साथ समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को भी पुलिस ड्यूटी में भागीदारी हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
यातायात व्यवस्था, चल समारोह व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, विसर्जन कार्यक्रम व्यवस्था में पुलिस भागीदारी हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं के सहयोग हेतु महिला सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के साथ-साथ जन सामान्य के साथ सकारात्मक व्यवहार व भाषा शैली का प्रयोग हेतु निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस थाने में ट्रैफिक वार्डन प्रशिक्षण, एवं जिले के समस्त थाना एवं चौकी में नगर एवं ग्राम रक्षक समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। आंतरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ पुलिस के साथ ड्यूटी में भागीदारी कर व्यवहारिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी संपन्न करवाया गया।
Leave a Reply