पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के सुगंध दशमी के अवसर पर बजरंगगढ़ स्थित पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर हाथी फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गुना के अलावा आरोन, राघौगढ़, रूठियाई, एनएफएल सहित अन्य जगह से श्रद्धालु शामिल हुए। इसके पूर्व नित्य श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय पूजन हुई। तत्पश्चात मंदिर में भगवान शांतिनाथ, अरनाथ, कुंथनाथ भगवान की गुफा की नौ फेरी ऐरावत हाथी के माध्यम से लगाई। वहीं शाम को सभी जैन श्रद्धालुओं ने सुगंध दशम के मौके पर नगर के समस्त जैन मंदिरों की वंदना करके दर्शन किए। बजरंगगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजी. एसके जैन एवं मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि वर्षों प्राचीन से परंपरा में सुगंध दशमी पर मंदिरजी पर फेरी निकाली जाती। इसके पूर्व भगवान की सामूहिक आरती हुई। इस अवसर पर हाथी पर जिनवाणी की स्थापना डॉ. राजेन्द्र जैन, गौरव जैन म्याना परिवार द्वारा की गई। वहीं प्रथम हाथी फेरी अनिल कुमार अनुल कुमार छतरपुरिया, द्वितीय अकाश कुमार अंकित जैन, द्वितीय हाथी फेरी राकेश कुमार जैन मित्र मंडल कैंट,मौजूद रहा
Leave a Reply