किसान संघ का सांकेतिक धरना, सोयाबीन फसल के भाव बढ़ाने के लिए सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
हरदा जिले में भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिराली द्वारा कृषि उपज मंडी में एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं भगवान बलराम जी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। वहीं किसानों का कहना है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य लागत की तुलना में बहुत कम है, इसलिए इसे मंडी में समर्थन मूल्य के ऊपर खरीदा जाए एवं सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति कुंटल किया जाए,
वहीं वर्तमान समय में मूंग खरीदी शासन द्वारा की गई थी उसका भुगतान शीघ्र किसानों खाते में किया जाए, खरीफ सीजन में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन और मक्का की जो फसल खराब हुई है उसका शीघ्र सर्वे करा कर आरबीसी 6/4 के अंतर्गत किसानों को राहत राशि एवं बीमा मुआवजा दिया जाए सिराली तहसील द्वारा विगत 2वर्ष से नगद खाद वितरण केंद्र के लिए बार-बार आवेदन दिया गया है एवं वह पूर्व से प्रस्तावित है उसे शीघ्र चालू किया जावे,
वहीं तहसील क्षेत्र में बीजो एवं उर्वरकों के मानक प्रमाणिकता सत्यापन के उपरांत बाजार में बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाए एवं समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा दुकानों की जांच की जावे, मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शीघ्र प्रारंभ की जावे ताकि किसानों को अपने खेतों तक जाने में सुगमता हो, गंजाल मोरन संयुक्त सिंचाई परियोजना के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जावे ताकि सिराली तहसील के लगभग 50 बनवासी ग्रामों को कृषक लाभान्वित हो सके, सिंचाई के लिए सीजन पर दिन में 12 घंटे बिजली दी जावे ताकि किसान दिन में ही समय पर अपनी फसल की सिंचाई एवं रात्रि में विषैला कीटों के प्रकोप से बचा जा सके, राजस्थान राज्य की तर्ज पर ₹1000 के स्टांप पर हक त्याग पत्र को मान्य किया जावे, अविवादित एवं लंबित नामांतरण प्रकरण का निराकरण तय समय सीमा में किया जावे, प्रत्येक किसान को खेत में जाने का रास्ता कृषि यंत्र सहित नक्शे में अंकित किया जावे, इन्हें इन सब विषयों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेंद्र तिवारी, प्रांतीय सदस्य शैतान सिंह राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राजनारायण गौर, जिला युवा वाहिनी संयोजक रामकृष्ण कुशवाह, जिला सदस्य विनय पटेल, तहसील अध्यक्ष विजेश मुकाती, तहसील मंत्री जितेंद्र शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष मोहन जी बांके सुरेश जी जोशी एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।
Leave a Reply