चांचौड़ा थाना अंतर्गत फूफा-भतीजी से नगदी एवं जेवर की डकैती तथा बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा

SJ NEWS MP

चांचौड़ा थाना अंतर्गत फूफा-भतीजी से नगदी एवं जेवर की डकैती तथा बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा

*दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार कर कुल 7,33,200 रुपये का माल जप्त*

   जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत फूफा-भतीजी से नगदी व जेवर की डकैती एवं बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदातों पर से पुलिस ने पर्दा उठाया है। दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार कर कुल 7,33,200 रुपये का माल जप्त किया है। इस दौरान पुलिस ने फूफा-भतीजी से लूटे गये जेबर व नगदी कीमती 3,13,200 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें जप्त की हैं। वहीं बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी से लूटे गये रूपयों में से 20 हजार रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीबन 50 हजार रूपये सहित करीबन 70 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है।

डकैती के अपराध में शामिल कुल 6 आरोपियों में से 5 एवं लूट के अपराध में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए हैं। वहीं डकैती के प्रकरण में फरार शेष 1 आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों से 5 संदिग्ध मोटरसाइकिलें कीमती करीबन 2.50 लाख की भी बरामद हुईं हैं।

इस संबंध में सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 जनवरी 24 को फरियादी जितेन्द्र पुत्र दानवेन्द्र धाकड़ निवासी ग्राम चिगबाड़ा कला थाना बम्होरी जिला रायसेन द्वारा चांचौड़ा थाना क्षेत्र की बीनागंज चौकी पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 3 जनवरी 24 को वह बीनागंज क्षेत्र से आईडीएफसी बैंक में समूह लोन का कलेक्सन करके अपनी मोटर सायकिल से व्याबरा की ओर जा रहा था, कि रास्ते में जोगीपुरा टोलनाका के आगे एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल पर सबार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका पीछा कर उसके हाथ में प्रेसर पाईप से मारा। जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया और उन तीनों के द्वारा उसके साथ झूमाझटकी कर उसका बैग, जिसमें कलेक्शन के 1.50 लाख रूपये रखे हुए थे, छीनकर वहां से भाग गये । इस घटना पर से चांचौड़ा थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 05/24 धारा 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।

इसी प्रकार गत माह 18 अगस्त 24 को फरियादी सुमेर सिंह पुत्र रंगलाल गुर्जर निवासी ग्राम डाबरिया थाना चांचौड़ा द्वारा चांचौड़ा थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया कि 18 अगस्त के दोपहर में वह ग्राम मुरैला से अपने साले की लडक़ी सुमन बाई गुर्जर को लेकर मोटर सायकिल से अपने गांव डाबरिया जा रहा था, कि रास्ते में भानपुरा मीना गांव के पास पीछे से दो मोटर सायकिलों पर आये 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनको मोटर साइकिल सहित गिरा दिया और उन्हें पकडकर उसकी जेब में रखे 20 हजार रूपये नगदी तथा भतीजी सुमन बाई के गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक तमन्या, चांदी की हाफ तगड़ी, एक जोड़ पायजेब एवं पर्स जिसमें 4500 रूपये रखे हुए थे, को छुड़ाकर वहां से भाग गये । इस घटना पर से चांचौड़ा थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 408/24 धारा 310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

लूट-डकैती के उपरोक्त दोनों ही प्रकरणों को गुना पुलिस अधीक्षक एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से लेकर घटनाओं को कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशानुसार एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या राजावत के पर्यवेक्षण में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मंडेलिया अपनी टीम के साथ उपरोक्त दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी में सक्रियता से जुट गये एवं इस हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की पतारसी के निरंतर प्रयास किए गए । जिसके फलस्वरुप पुलिस द्वारा लूट-डकैती की उपरोक्त दोनों ही वारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जिनकी तलाश में सघन दविशें दी गईं। गत दिवस को मुखबिर से सूचनाओं पर बारदातों को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों माखन पुत्र दौलतराम भील, अर्जुन उर्फ भूपेन्द्र पुत्र भारत सिंह भील, मुंशीलाल पुत्र धौल सिंह भील निवासीगण ग्राम आनंदपुर थाना जामनेर, छतर सिंह पुत्र शिवलाल बंजारा एवं रामलाल उर्फ प्रीतम पुत्र भंवरलाल बंजारा निवासीगण ग्राम जमनई थना जामनेर जिला गुना को दबोचा। जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन सभी के द्वारा अपने एक अन्य साथ के साथ मिलकर 18 अगस्त को ग्राम भानपुरा मीना के पास बाईक सवार एक पुरूष व महिला (सुमेर सिंह गुर्जर एवं भतीजी सुमन बाई) के नगदी एवं जेबर लूटने की घटना तथा आरोपीगण माखन भील, अर्जुन भील एवं मुंशीलाल भील निवासीगण ग्राम आनंदपुर द्वारा 3 जनवरी को जोगीपुरा टोल नाके के पास बाईक सबार एक व्यक्ति का बैग छीनने की घटना भी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से अपराध क्रमांक 408/24 में सोने का हार कीमती 2.40 लाख रूपये, सोने के 5 मोती कीमती 21 हजार रुपये, चांदी का कमरबंद कीमती 40 हजार रूपये, चांदी की एक पायल कीमती 5 हजार रुपये, 7,200 नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकिल (होण्डा साईन व स्प्लेण्डर) कीमती 01 लाख रूपये सहित कुल 4,13,200 रूपये का माल तथा अपराध क्रमांक 05/24 में 20 हजार रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेडर मोटर सायकिल कीमती 50 हजार रूपये सहित कुल कीमती 70 हजार रूपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 05 संदिग्ध मोटर साइकिलें कीमती करीबन 2.50 लाख रुपये की भी बरामद हुई हैं, जिनके चोरी होने एवं उनके असली मालिकों के संबंध में जानकारी पता की जा रही है । इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 7,33,200 रूपये का माल जप्त किया गया है । अपराध क्रमांक 408/24 में एक आरोपी अभी फरार है, पुलिस द्वारा जिसकी पहचान कर ली गई है, जिसकी सघनता से तलाश की जा रही है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।

लूट, डकेती के उपरोक्त दोनों ही मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार व माल बरामद करने में एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मंडेलिया, उपनिरीक्षक नीरज लोधी, मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुन्देल सिंह सुनेरिया, उपनिरीक्षक रोड़ सिंह भिलाला, प्रधान आरक्षक कमल सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अमित भारद्वाज, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक शुभम मिश्रा, आरक्षक विकास कुशवाह, आरक्षक रोहित भदौरिया, आरक्षक अंकेश मोरी, आरक्षक सूरज गुर्जर, आरक्षक राजेश केवट, आरक्षक नवदीप शर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!