SJ NEWS MP
चांचौड़ा थाना अंतर्गत फूफा-भतीजी से नगदी एवं जेवर की डकैती तथा बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा

*दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार कर कुल 7,33,200 रुपये का माल जप्त*
जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत फूफा-भतीजी से नगदी व जेवर की डकैती एवं बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदातों पर से पुलिस ने पर्दा उठाया है। दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार कर कुल 7,33,200 रुपये का माल जप्त किया है। इस दौरान पुलिस ने फूफा-भतीजी से लूटे गये जेबर व नगदी कीमती 3,13,200 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें जप्त की हैं। वहीं बैंक के समूह कलेक्शन कर्मचारी से लूटे गये रूपयों में से 20 हजार रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीबन 50 हजार रूपये सहित करीबन 70 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है।
डकैती के अपराध में शामिल कुल 6 आरोपियों में से 5 एवं लूट के अपराध में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए हैं। वहीं डकैती के प्रकरण में फरार शेष 1 आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों से 5 संदिग्ध मोटरसाइकिलें कीमती करीबन 2.50 लाख की भी बरामद हुईं हैं।

इस संबंध में सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 जनवरी 24 को फरियादी जितेन्द्र पुत्र दानवेन्द्र धाकड़ निवासी ग्राम चिगबाड़ा कला थाना बम्होरी जिला रायसेन द्वारा चांचौड़ा थाना क्षेत्र की बीनागंज चौकी पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 3 जनवरी 24 को वह बीनागंज क्षेत्र से आईडीएफसी बैंक में समूह लोन का कलेक्सन करके अपनी मोटर सायकिल से व्याबरा की ओर जा रहा था, कि रास्ते में जोगीपुरा टोलनाका के आगे एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल पर सबार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका पीछा कर उसके हाथ में प्रेसर पाईप से मारा। जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया और उन तीनों के द्वारा उसके साथ झूमाझटकी कर उसका बैग, जिसमें कलेक्शन के 1.50 लाख रूपये रखे हुए थे, छीनकर वहां से भाग गये । इस घटना पर से चांचौड़ा थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 05/24 धारा 394 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था ।













Leave a Reply