बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को समझाइए दी ।

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को समझाइए दी ।

अलिराजपुर (बखतगढ़)- शासकीय हाई स्कूल अट्ठा में जाकर थाना प्रभारी आशा बामनिया ने कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के बच्चों से मुलाकात की मुलाकात के दौरान बच्चों से पढ़ाई में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की साथ ही अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली बच्चों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने हेतु विशेषता के बारे में बच्चों को बताया कि वह कैसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं विद्यार्थी जीवन अनमोल है विद्यार्थी ही देश का भविष्य है आने वाले समय में देश की बागडोर उन्हें ही संभालना है देश के अहम पदों पर जाकर देश की सेवा करनी है,

देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित करना है देश की सेवा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी पूरी लगन मेहनत से अपने दायित्व को निभाना है विद्यार्थी जीवन का दायित्व है कि आप कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं में अच्छे नंबरों से पास होकर देश को शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलवाने में योगदान दें इसलिए आप अपने विद्यार्थी जीवन का सही उपयोग करें विद्यार्थी जीवन में आने वाली कई समस्याएं होती है जैसे पढ़ाई में मन ना लगा,पढ़ाई आज नहीं करते कल करेंगे इस बुरी आदत से बचने के लिए नियमित अभ्यास करना आवस्यक है ।

समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं ,घर की जिम्मेदारी, कम सुविधाएं ,आवागमन की तकलीफ, परिवार का अशिक्षित होना, लेकिन फिर भी हमें इन समस्याओं को पार करते हुए हमारे विद्यार्थी जीवन को पूरा लाभ लेकर देश देश की सुरक्षा, समृद्धि और विकास के लिए हमें पूरा मन लगाकर पढ़ाई करना है साथ ही इस पढ़ाई के कई लाभ होंगे जो आपके जीवन के कई उतार-चढ़ावों को संभालेंगे। पढ़ाई एक ऐसा हथियार है जिससे आप बिना तलवार

उठाये,बिना किसी हथियार के, बिना किसी आक्रोश भाव के, अपने दुश्मन को चित कर सकते हैं इसलिए आप अभी जिस पायदान पर हैं उस पायदान को मजबूत करे।विद्यार्थी जीवन में कक्षा दसवीं प्रथम पड़ाव होता है जिसमें मुश्किलें आती है, लेकिन हौसला ना हारने वाला ही व्यक्ति आगे बढ़ता है, कक्षा बारहवीं दूसरा पड़ाव है जहां आपके भविष्य के द्वार का पहला दरवाजा खुलता है आप अपनी पढ़ाई पर मेहनत करें सही मार्ग चुने और पहले व दूसरे पड़ाव को आसानी से तय करते हुए अपने परिवार ,अपने शिक्षक, अपने समाज, अपने गांव, अपने जिले, अपने राज्य, और अपने देश ,का नाम रोशन करें इसी संदेश के साथ कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को गर्मी से बचाने के लिए छोटा सा गिफ्ट कक्षा 10 वी 12 वी के क्लासरूम में पंखे नहीं होने से पंख देने का वादा किया है जो अगले दो-चार दिनों में क्लासरूम में पहुंच जाएंगे साथी थाना प्रभारी आशा बामनिया ने 16 से 18 वर्ष की उम्र में किन समस्याओं के साथ गुजारना पड़ेगा या गुजर रहे हैं या गुजर सकते हैं के बारे में बताया और इस उम्र में इस पड़ाव में किन-किन बातों की सतर्कता रखनी है और इस सतर्कता के साथ अपनी जिंदगी को एक कुशल जिंदगी बना सकते हैं के बारे में समझाया साथ ही थाना प्रभारी आशा बामनिया ने स्कूल की प्राचार्य से निवेदन भी किया है कि जब भी स्कूल में कोई समस्या हो किसी प्रकार की सामाजिक तत्व आकर परेशान करते हो तो उनके नंबर पर फोन लगाकर सूचना दें ताकि इन सामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके ।थाना प्रभारी आशा बामनिया ने स्कूल के प्राचार्य जैन सर से चर्चा के दौरान शासकीय स्कूल के आसपास बने खंडहर नुमा बिल्डिंग के बारे में बताया ऐसी बिल्डिंग में कभी भी किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग कीया जा सकता है इसलिए पत्राचार करके अवगत कराया जाए जिससे क्षेत्र में होने वालीअवैधानिक घटनाओं को रोका जा सके!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!