दमोह।बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने जहां एक ओर षष्टी पूर्ति दिवस मनाया वहीं दूसरी ओर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निभा रहे पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता की शिकायतों पर पद से मुक्त कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत की प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि विश्व हिन्दू परिषद् महाकौशल प्रांत की प्रांत टोली की आपात बैठक 26 अगस्त 2024 ऑनलाईन बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि संगठन के बताये निर्देशों का पालन न करने के कारण हम अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पदाधिकारियों, श्रीराम पटेल (प्रांत सह समाजिक समरसता प्रमुख),पवन रजक (सागर विभाग संयोजक बजरंग दल), सुनील ठाकुर (सागर विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख), रवि ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष-दमोह), अनुराग यादव ‘छुट्टू’ (जिला सहसंयोजक बजरंगदल-दमोह) को दिनांक 28/08/2024 से आगामी आदेश तक विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है तथा निम्न व्यक्तियों द्वारा भविष्य में कोई भी कार्य किया जाता है तो इसके लिए संगठन जिम्मेदार नहीं होगा, अपितु यह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Leave a Reply