ग्राम पंचायत रिंगोल में जमिन निलामी, खदान की वास्तविक जानकारी के लिए बैठक हुई
आज ग्राम पंचायत रिंगोल में किसानों निजी की जमिन निलामी, खदान को लेकर एक भारी अफवाह चल रही है आज उस बात को लेकर बैठक का आयोजन किया गया उस बैठक में गांव के सभी वरिष्ठ व युवा साथियों की उपस्थिति रही और आज उस बात को इसलिए अफवाह बोला जा रहा है की गांव में सभी किसान खाना पिना कम हो गया इतना टेंशन ब्रेन दबाव, सभी लोग भड़के हुए और बैठक में मेने पुछा आपको किस अधिकार का माध्यम से लेटर दिया गया की आपकी जमिन छिनी जा रही तब लोगों के मुंह से किसी व्यक्ति का नाम नहीं बोला गया बस इस बात को सुनकर हमें अफवाह जैसा लगा और ऐसी बात आज के बाद मेरी रिगोंल पंचायत में कोई करता है
तो उसके पास पुरुफ होना चाहिए क्योंकि ऐसी बिना सबूत की बातें किसी व्यक्ति की जन हानी हो सकती है डर के मारे फांसी, किटनाशक दवाई,या हार्ड अटेक जैसी घट सकती है तो इसलिए ऐसी घटना की जवाबदारी अफवाह फेलाने वाले व्यक्ति कि जवाबदारी रहेगी शासन का आदेश व शासकीय घोषणा हो तब जाके लोगों को बात करना नहीं तो जवाब देना भारी पड़ सकता है हम भी हमारे गांव के प्रति सतर्क है हमारे गांव की जनता के साथ पहले भी खड़े थे आज भी है और गांव की हर समस्या में खड़े रहेंगे यही मेरा वादा है गांव के हर किसान से इसलिए आज उस बातों का खुलासा करते हुए बातों का निचोड़ निकलकर आया एक अफवाह के रुप में इसलिए अफवाह बोल रहे हैं हम क्योंकी कानुनी लेटर नहीं पाया गया और पैसा एक्ट नियम के दायरे में ग्राम पंचायत रिंगोल है सभी लोग गांव की जनता को सही गाईडलाइन देंगे फ़ालतू बातें फैलने से रोकना होगा और वास्तविकता कै लिए लड़ना होगा सरपंच महेश भुरिया रिंगोल
Leave a Reply