गैरतगंज :- तहसील के अंतरगत आने वाले श्री पठरिया धाम पे सप्ताहिक श्री शिव महापुरान का आयोजन चल रहा हे जिसमे बड़ी संख्या मे भक्तो कथा का रस पान कर रहे हे। कथा स्थल मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जमुनियाकला पठरिया धाम पर हो रही है।
कथा दिनांक 20 अगस्त से 26 अगस्त तक हे। कथा प्रारम्भ होने का समय दोपहर 2 बजे से शिव इच्छा तक। कथा व्यास श्री वेदाचार्य जी महाराज अखिल भारतीय मानस धर्मसंघ अध्यक्ष बीकलपुर चरण सेवक श्री भारत सिंह पंडा जी आयोजक ध्रुव एवं समस्त ग्राम वासी।
अतः सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है की आप सभी कथा श्रावण कर अपने जीवन को धन्य करें एवं पुण्य लाभ अर्जित करे।
Leave a Reply