अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी के 04 तुफान वाहन जप्त की।
अलिराजपुर,,घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.08.2024 को फरियादी गिरीश बघेल निवासी ग्राम लक्ष्मणी ने थाना कोतवाली अलीराजपुर पर रिपोर्ट लिखाई कि मैने मेरे घर के बाहर आंगन मे मेरी तुफान गाडी क्रमांक MP43BD2414 को खड़ी कर लाँक करके खाना खा कर सो गये था, सुबह उठा और देखा तो मेरी तुफान गाडी जंहा खडी किया वहा पर नही दिखी। कोई अज्ञात बदमाश मेरी तुफान गाडी किमती करिबन 08 लाख रुपये को चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया। थाना कोतवाली अलीराजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुखबिर सुचना के आधार पर संदेहीयान मुकेश पिता केहरु बामनिया भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम अखाडा बुडनला फलिया थाना बाग जिला धार, सालम पिता जेतरिया पवार भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम चिकापोटी मालपुरा फलिया थाना बाग जिला धार, इकबाल पिता कलसिह बघेल भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम चिकापोटी मालपुरा फलिया थाना बाग जिला धार को अभीरक्षा मे लेकर पुछताछ करते
ग्राम लक्षमणी से तुफान वाहन चोरी करना कबुल किया। उक्त आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 03 तुफान वाहन भी जप्त किये गये। इस प्रकार उक्त आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने 28 लाख रुपये किमत के 04 तुफान वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
अलिराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदिप पटेल व अलीराजपुर एसडीओपी अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तरोले के निर्देशन में गठित टिम मे उनि रविन्द्र प्रताप डांगी के नेतृत्व मे प्रआर. 118 सुनिल डुडवे व आर. 475 गंगाराम, आर. 465 नागरसिह का वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर तुफान वाहन जप्त करने में सराहनीय योगदान रहा
Leave a Reply