बीईओ कार्यालय सिलवानी के एकाउंटेंट का काला कारनामा उजागर, रिश्तेदारों के खातों में डाली एक करोड़ की राशि, उठी कानूनी कार्रवाई की मांग
रायसेन।रायसेन जिले के सिलवानी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लेखपाल और कर्मचारियों की मिली भगत से शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों के वेतनमान और मानदेय का एक करोड रुपए का हुआ घोटाला।लेखापाल सहित स्टाफ के कर्मचारियों ने अपने 15 रिश्तेदारों के 22 खाते में डाली एक करोड रुपए की राशि।लेखापाल चंदन अहिरवार ने अपने खाते में 7 लाख रुपए की राशि तो अपने रिश्तेदार सुमन अहिरवार के खाते में 37 लाख रुपये की राशि डाली।जिला कोषालय अधिकारी आर के गुप्ता की जांच पड़ताल के बाद हुआ मामले का खुलासा।रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने जांच कराने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक को दिए संबंधित दोषी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश। जिला शिक्षा अधिकारी रजक ने सिलवानी थाने में दोषी कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन। हम आपको यह बता दे कि सन 2018 से 2022 तक कर्मचरियों के नाम के आगे खाते नंबर बदलकर किया गया है करोड़ों रुपये का घोटाला।
Leave a Reply