27 वीं मप्र राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में मुकाम हासिल करने वालो का विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी में हुआ सम्मान समारोह
महू। 27 वीं मप्र राज्य शूटिंग चैंपियनशिप 4 अगस्त से 10 अगस्त 2024 तक आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी महू (कर्नल अकादमी के पास) के निशानेबाज मोहम्मद दिलशाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल आईएसएसएफ सीनियर वर्ग में इस प्रतियोगिता के उच्चतम स्कोर (स्कोर-571/600) के साथ स्वर्ण पदक जीता और उसी कैटेगरी की टीम में दो अन्य निशानेबाज कोच सूबेदार मोहम्मद कलामुद्दीन राईन (रिटायर्ड) और वर्ष यादव के साथ कांस्य पदक जीता। विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी के भाग लेने वाले और क्वालीफाई करने वाले निशानेबाजों के नाम-कलश, सोमना, अंशिका, एंजेल,अदीबा,हेमन्तराज,लक्ष्य, दक्ष,भावेश, विशेष, इफ्हाम लविश,मोहम्मद दिलशाद राईन, विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी के कोच – सूबेदार मोहम्मद कलामुद्दीन राईन (रिटायर्ड) कॉमनवेल्थ के सिल्वर मेडल के विजेता है। एयर पिस्टल में नेशनल में चैंपियन ऑफ चैंपियंस रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी जीते हैं। उन्होंने आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू मे 12 वर्षों तक शूटिंग और 18 वर्षों तक कोचिंग की है। उन्होंने वहां कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने शूटिंग कोचिंग कोर्स भी क्वालिफाइड किया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मई 2023 में विनर शूटिंग स्पोर्ट्स सोसाइटी के नाम से उन्होंने एक शूटिंग क्लब खोला है। इस क्लब को खोलने का उनका उद्देश्य यह है कि वह इच्छुक निशानेबाजों को अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने के लिए एक उपयुक्त मंच देना चाहते हैं। जिससे इस क्लब में ट्रेनिंग करके शूटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन कर सके।जैसे उन्होंने सेना में अपने छात्रों को प्रशिक्षित किया है। वह अपनी शूटिंग रेंज में एयर पिस्टल और एयर राइफल की विश्व स्तरीय कोचिंग और रेंज सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता डॉ राजेश जोहरी का भी सम्मान किया गया
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में महू के पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष मुजीब कुरेशी,वरिष्ठ पत्रकार वाजिद अली कुरैशी,समाजसेवी लियाकत पठान,युवा पत्रकार जमशेद राइन, पत्रकार सुनील काले ,श्याम खांडेकर एवं महू के कई पत्रकार मौजूद रहे
Leave a Reply