पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा:रायसेन-सलामतपुर के दीवानगंज में जुआ फड़ पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई ,जुआरियों में मचा हड़कंप

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ SJन्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा:रायसेन-सलामतपुर के दीवानगंज में जुआ फड़ पर पुलिस की छापेमार कार्रवाई ,जुआरियों में मचा हड़कंप

रायसेन।मुखबिर की सूचना पर

सलामतपुर थाना प्रभारी ने की ये जुआ फड़ पर छापेमारी बड़ी कार्यवाही।

दीवानगंज के गोसाई मोहल्ले में जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकड़ा।लगभग 50 हज़ार रूपये की राशि की बरामद।

पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी को मिल रही थी शिकायत।मालूम हो कि

पिछले कई महीनों से से चल रहा था गोसाई मोहल्ले में जुआ। भोपाल विदिशा एवं अन्य जगहों से आ रहे थे बड़े-बड़े रसूखदार जुआरी।

थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी ने अकेले पहुंच कर की छापामार कार्यवाही।

दीवानगंज चौकी पुलिस को पता ही नहीं चला और जुआरी दबोच लिए थाना प्रभारी ने।थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी की इस कार्यवाही से जुआरियों में मचा हड़कंप।थाना प्रभारी ने कहा जारी रहेगी इस तरह की कार्यवाही।

यहां लगते ओपन क्लोज के दांव

कस्बा सलामतपुर में पुलिस थाना सलामतपुर से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की सरपरस्ती में ओपन क्लोज सट्टे की बुकिंग एक दबंग सट्टा किंग के कर्मचारी नोट लेकर सरेआम बुकिंग करते नजर आते हैं।मुख्य सड़क किनारे हरी नेट की आड़ में कर्मचारियों द्वारा सट्टे के अंकों की तो कभी मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा अंको की बुकिंग की जाती है।इसी तरह बेरखेड़ी चौराहे हलाली डैम रोडपर भी रोजाना मेला सा लगता है।यहां सुबह से रात तक सट्टा अंकों की बुकिंग और अंकों के खुलने के इंतजार में बैठे रहते हैं।सामाजिक बुराई के प्रतीक जुआ सट्टे के फेर में फंसकर किसान व्यापारी और बर्बाद हो रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!