ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बरेली तथा उदयपुरा में राजस्व न्यायालय का किया आकस्मिक निरीक्षण भूमिधारकों व किसानों की भूमि के रिकार्ड की समग्र ई-केवायसी पूर्ण कराने के दिए निर्देश
रायसेन शासन की भूमि संबंधी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा कृषि भूमिधारकों व किसानों को अपनी भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है। इस संबंध में बरेली स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने पटवारियों, पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि सभी भूमिधारकों व किसानों के भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवायसी सुनिश्चित कराएं।













Leave a Reply