इंदौर के गोमतगीरी गिरी तीर्थ क्षेत्र पर परम पूज्य मुनि श्री 108 पूज्यसागर जी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम का आयोजन
के तहत 2550 पेड़ लगाने का कार्यक्रम भगवान बाहुबली ट्रस्ट गोमटगिरी द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक एवं आयोजक नकुल पाटोदी पिंकी टोंगिया इंदौर के विभिन्न मंदिरों द्वारा लगभग 2550 पेड़ कुमार गिरी तीर्थ क्षेत्र पर लगाए गए इस अवसर पर मुनि श्री पूज्यसागर जी ने प्रवचन के दौरान कहा की पेड़ों में भी एक इंद्रियों के भी वृक्षारोपण कर कर आप जैन धर्म के संस्कृति को और बढ़ावा दे रहे हैं इस पर्यावरण भभी सुरक्षित रहेगा वह धर्म भी सुरक्षित रहेगा इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए रानेक इंडस्ट्रीजक chairman सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र जी वेद
आरके जैन समाज के पूर्व अध्यक्षकैलाश जी वेद
सामाजिक संसद के पूर्व कार्य अध्यक्षनिर्मल जी कासलीवाल
जैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय मंत्रीआनंद जैन कासलीवाल
कार्यक्रम आयोजक एवं संयोजक
नकुल पाटोदी पिंकी टोंगिया
युवा प्रकोष्ठ के महावीर जी जनेश झंझरी द्वारा वस्त्र वृक्षारोपण को मूर्त रूप दिया गया इस कार्यक्रम का संचालन अनामिका मनोज बाकलीवाल ने किया
Leave a Reply