जिले में अब तक 489.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज बीते 24 घंटे में हुई 22 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायसेन जिले में 01 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 तक 489.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 55.9 मिलीमीटर कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2024 से 26 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 505 मिलीमीटर, गैरतगंज में 349.2, बेगमगंज में 526.3, सिलवानी में 488, गौहरगंज में 424.5, बरेली में 767.2, उदयपुरा में 541.4, बाड़ी में 443.5, सुल्तानपुर में 444.9 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 405.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 22 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में 26 जुलाई 2024 को प्रातः 08 बजे तक 22 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 35 मिलीमीटर, गैरतगंज में 14.2, बेगमगंज में 06, सिलवानी में 10.2, गौहरगंज में 7.6, बरेली में 43, उदयपुरा में 10, बाड़ी में 11.5, सुल्तानपुर में 66.4 तथा वर्षामापी केन्द्र देवरी में 16.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
Leave a Reply