ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन बेगमगंज
प्रकृति के पर्यावरण को बचाने काली पन्नी कराई एकत्रित, रेंजर अरविंद अहिरवार की नई अनूठी पहल होगी कारगर
रायसेन। जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार पूरे जिले में नए-नए प्रयोगों के लिए पहचाना जा रहे हैं ।अब उन्होंने पौधारोपण के बाद यहां वहां फेंक देने वाली पन्नी को एकत्रित कराकर उसे दोबारा से रीसाइक्लिंग बनवाने के लिए भेज दिया गया है ।उनकी इस अभिनव पहल की जहां भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। वहीं जिला सामान्य वनमंडला अधिकारी विजय कुमार ने आकर उनके इस कार्य को देखा और काफी सराहा।
हम आपको बता यह दें कि













Leave a Reply