वन विभाग की लकड़ी माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप , रायसेन डीएफओ विजय कुमार के सख्त निर्देश है वन माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

वन विभाग की लकड़ी माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप , रायसेन डीएफओ विजय कुमार के सख्त निर्देश है वन माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए

रायसेन/बेगमगंज परिक्षेत्र क्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में की जा रही है लकड़ी तस्करों पर छापेमार कार्यवाही,करीब 75000 की कीमत की लकड़ी ,फर्नीचर औजार जब्त जप्त

 जिले के बेगमगंज वन परिक्षेत्र द्वारा जहां भू माफियाओं से वनभूमि दबंगअतिक्रमण कारियों के चंगुल से 1 मुक्त कराई जा रही है। वहीं वन माफियाओं लकड़ी तस्करों के यहां से अवैध रूप से उपयोग की जा रही सागोन लकड़ी और फर्नीचर औजार भी जब्त करने की कार्रवाई से लकडी माफियाओं में हड़कंप में मचा हुआ है।

 सोमवार को वन परिक्षेत्र बेगमगंज के वनरेंजर अरविंद अहिरवार को

 मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई ।बेगमगंज के वार्ड 16 हदाईपुर में रामशरण विश्वकर्मा अवैध रूप से सागौन की चरपट और सिल्लियों का उपयोग करते हुए फर्नीचर आदि बनाकर विक्रय कर रहा है।

जिस पर जिला वनमंडलाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार द्वारा टीम गठित की गई जिसमें परिक्षेत्र सहायक

 एसएल डाबर, हेमराज कोली परिक्षेत्र सहायक मवई, विजय ठाकुर कार्यवाहक वनपाल, बृजकिशोर तिवारी वनरक्षक, कमलेश शर्मा वनरक्षक, विकास साहू वनरक्षक, सद्दाम खान वनरक्षक, निर्मला इमने महिला वनरक्षक, के के श्रीवास्तव, वाहन चालक सचिन ठाकुर को संबंधित के यहां भेजा गया। जिन्होंने

 छापामारी करते हुए रामशरण विश्वकर्मा के घर से सागोन 25 नग,

एवं बने हुए दरवाजे, गोला लकड़ी के अलावा चिरान किए हुए पटिए और औजार जब्त किए गए ।जिसकी कीमत 75 हजार के करीब आकी गई और साथ मे लकड़ी का काम करने के लिए मशीन वसूला रुंदा, हथोड़े, पेड़ काटने की मशीन, लकड़ी साफ करने वाली मशीन,लकड़ी फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल करने वाले सभी उपकरण जिनकी कीमत लगभग 25,000 आंकी गई । लकड़ी जब्तकर लकड़ी डिपो में रखी गई है। आरोपी के विरोध वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!